Thursday 16 May 2013



केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा  समूह '' अधिकारी एसोसिएशन
CENTRAL SECRETARIAT OFFICIAL LANGUAGE SERVICE GROUP 'A' OFFICERS ASSOCIATION
कमरा सं.804, बी-1 विंग, 8वां तल, पर्यावरण भवन
ROOM No. 804, B- 1 WING, 8TH FLOOR, PARYAVARAN BHAWAN
सी जी कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली-110003
CGO COMPLEX, NEW DELHI- 110003 

Ajay Maken starts trying for seventh Pay Commission.
Sh. Ajay Maken, Union Housing and Urban Poverty Alleviation Minister, in his letter dated 14 March, 2013 has requested the PM that a decision be “taken on priority” for constitution of the Seventh Central Pay Commission.  He is playing a leading role in endorsing the Central government employees’ request for setting up of the new pay panel. He is of the view that a situation of erosion of real wages has arisen due to high inflation since implementation of the Sixth Pay Commission’s recommendations.

In his said letter Sh. Maken underlined how every pay panel since the Second Pay Commission, barring the Sixth Pay Commission, were set up in the third year of the decade. He, interalia, has written that “We are again in the third year of the ongoing decade and Central government employees are justifiably looking forward to the Seventh Pay Commission". He also wrote that a notification for constitution of the 7th Central Pay Commission is the need of the bour, which is bound to have bearing upon about 20 million employees.

As regards about 1000 CSOLS members, this Association is equally keen to have 7th CPC constituted at an early date with the hope of getting the 2nd Cadre-Review done by the 7th CPC and erosion of pay anomalies.

PLEASE SEND YOUR QUERY AT brijbhan.csols@gmail.com

Thursday 2 May 2013


   के.स. रा.भा. सेवा  समूह '  'अधिकारी एसोसिएशन,नई दिल्ली

              CSOLS GROUP 'A' OFFICERS ASSOCIATION, NEW DELHI

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री आर. पी. एन. सिंह जी के साथ बैठक

                केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कल दिनांक 01.05.2013 को सांयकाल राजभाषा विभाग के प्रभारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह जी के साथ बैठक करके उनसे केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा के नए बन रहे भर्ती नियमों में निदेशक के कुछ पदों को फिर से प्रतिनियुक्ति से भरने के लिए किए जा रहे प्रावधान को पूर्णत: समाप्त करते हुए सभी पदों को 100% पदोन्नति से भरने का प्रावधान करवाने तथा वर्ष 2011 में हुए संवर्ग-पुनर्गठन के फलस्वरूप सभी स्तरों की परिणामी रिक्तियों को एक-बारगी उपाय के रूप में केवल पदोन्नति से भरवाने का अनुरोध किया ।

                निदेशक पद को प्रतिनियुक्ति से भरे जाने के बारे में माननीय मंत्री जी को बताया गया कि संवर्ग-पुनर्गठन के कारण निदेशक और संयुक्त निदेशक के पदों के बीच का पहले का 1:1 का अनुपात अब बदलकर 1:2 हो गया है ; वर्ष 2006 से कईं बार विज्ञापित किए जाने पर भी  प्रतिनियुक्ति कोटे की रिक्तियों को भरने के लिए अभी तक एक भी पात्र अधिकारी नहीं मिल सका है और संवर्ग समीक्षा समिति भी इन दोनों आधार पर इस पद को 100% पदोन्नति से भरने की संस्तुति कर चुकी है जिसके कार्यान्वयन के लिए सक्षम प्राधिकारी का अनुमोदन भी लिया जा चुका है     
        
           सहायक निदेशक से निदेशक स्तर तक के सभी पदों की परिणामी रिक्तियों को एक-बारगी उपाय के रूप में केवल पदोन्नति से भरे जाने के विषय में माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत में राजभाषा विभाग अपने दिनांक 12.09.2011 के कार्यालय ज्ञापन के द्वारा इस आशय का निर्णय भी संसूचित कर चुका है और अन्य सेवाओं में भी संवर्ग पुनर्गठन से उत्पन्न रिक्तियों को, विद्यमान भर्ती नियमों का अधिक्रमण करके, एक-बारगी उपाय के रूप में केवल पदोन्नति से भरा जाता रहा है    मंत्री जी को यह भी बताया गया कि इसके विपरीत संयुक्त निदेशक के पदों को प्रतिनियुक्ति से भरने के लिए हाल में विज्ञापन दिए गए और सहायक निदेशक के पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए लगातार संघ लोक सेवा आयोग से संपर्क किया जा रहा है जो चिंताजनक और संवर्ग पुनर्गठन की मूल भावना के विरूद्ध है एसोसिएशन द्वारा इस प्रयोजनार्थ मंत्री महोदय को एक ज्ञापन भी दिया गया मंत्री महोदय एसोसिएशन के तर्कों से सहमत थे परंतु उन्होंने एक बार राजभाषा विभाग के अधिकारियों के विचार जानने और फिर आगे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया               
मंत्री महोदय के साथ बिताए गए पलों की कुछ झलकियां नीचे प्रस्तुत की जा रही हैं :-

के..रा.भा. सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री डी. एस. रावत जी माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री रतनजीत प्रताप नारायण सिंह को गुलदस्ता भेंट करके  उनका स्वागत करते हुए
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री शिवकुमार गौड बैठक के लिए समय देने के लिए माननीय मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए
एसोसिएशन के महासचिव श्री बृजभान निदेशक पद को शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरने और सहायक निदेशक से निदेशक तक के सभी पदों को एक-बारगी उपाय के रूप में केवल पदोन्नति से भरे जाने के पक्ष में एसोसिएशन की ओर से तर्क प्रस्तुत करते हुए
एसोसिएशन के पदाधिकारी संवर्ग-समस्याओं के हल हेतु मंत्री जी से विस्तृत चर्चा करते हुए
                        बैठक के उपरांत एसोसिएशन के पदाधिकारी मंत्री महोदय के साथ    
 (बायें से दायें - शिव कुमार गौड़,उपाध्यक्ष;  बृजभान, महासचिव; माननीय मंत्री जी;  डी. एसरावत, अध्यक्ष;  इफ्तेखार अहमद, कोषाध्यक्ष, और  सुबोध कुमार, उपाध्यक्ष)