Thursday 31 December 2015


केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा  समूह '' अधिकारी एसोसिएशन
                         जे-113, प्रथम तल, जल विंग, इंदिरा पर्यावरण भवन
ज़ोर बाग रोड, अलीगंज, नई दिल्ली-110003


केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह 'अधिकारी एसोसिएशन

की ओर से

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा के सभी अधिकारियों और अनुवादकों को

     नव-वर्ष 2016 के लिए

      हार्दिक शुभकामनाएँ 

-वी. पी. गौड़अध्यक्ष

 एवं समस्त टीम  


Monday 9 November 2015

Deepawalee kee shubh kaamanaa


        केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा  समूह 'अधिकारी एसोसिएश
                                      CENTRAL  SECRETARIAT  OFFICIAL  LANGUAGE  SERVICE  
                                                     GROUP 'A' OFFICERS  ASSOCIATION


   केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन

की ओर से

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा के सभी अधिकारियों और अनुवादकों को

     दीपावली के शुभ अवसर पर

दिल की गहराईयों से बधाई एवं शुभकामनाएँ 

-वी. पी. गौड़, अध्यक्ष
 एवं समस्त टीम  

Tuesday 20 October 2015


केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा  समूह 'अधिकारी एसोसिएशन

    CENTRAL SECRETARIAT OFFICIAL LANGUAGE SERVICE GROUP 'A' OFFICERS ASSOCIATION

सचिव, राजभाषा विभाग के साथ बैठक

केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि-मंडल ने आज दिनांक 20.10.2015 को अपराह्न 3:30 बजे एसोसिएशन के उपाध्‍यक्ष श्री इफ्तेखार अहमद के नेतृत्‍व में माननीय सचिव, राजभाषा विभाग के साथ बैठक की। प्रतिनिधि-मंडल में श्री अहमद के साथ सर्वश्री बृजभान (महासचिव), अरूण विद्यार्थी (संयुक्‍त सचिव), सुभाष अवस्‍थी (संयुक्‍त सचिव) और भास्‍कर मिश्र (कोषाध्‍यक्ष) शामिल थे । राजभाषा विभाग की ओर से बैठक में सुश्री पूनम जुनेजा, संयुक्‍त सचिव; श्री ए.के. सिंह, निदेशक (सेवा) और श्री आर.पी. भाटिया, परामर्शी अनुभाग अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक की शुरूआत में महासचिव ने बैठक हेतु समय देने के लिए सचिव महोदय का आभार व्‍यक्‍त किया। एसोसिएशन बैठक में इन मुद्दों के साथ पेश हुई - (i) निदेशक, संयुक्‍त निदेशक और सहायक निदेशक स्‍तरों की दिनांक 30.04.2015 तक की प्रतिनियुक्ति कोटा और सीधी भर्ती कोटा की रिक्तियों/पदों का पदोन्‍नति कोटा में डायवर्जन करना, (iiI न्नति कोटा में डायवर्जन करना ) सहायक निदेशक स्‍तर के सीधी भर्ती के अंतर्गत आने वाले पदों की पुन: गणना करके उन्‍हें वर्ष 2015 में उत्‍पन्‍न रिक्तियों के 25% की सीमा तक ही भरना, (iiI न्नति कोटा में डायवर्जन करना iI न्नति कोटा में डायवर्जन करना ) सम्मिलित पात्रता अवधि की बहाली और अनुमोदित सेवा (नियमित सेवा के स्‍थान परI न्नति कोटा में डायवर्जन करना ) का प्रावधान करने के संदर्भ में इस एसोसिएशन द्वारा दिए गए अभ्‍यावेदनों के अनुसार नए भर्ती नियमों में उपयुक्‍त संशोधन करना, I न्नति कोटा में डायवर्जन करना (ivI न्नति कोटा में डायवर्जन करना I न्नति कोटा में डायवर्जन करना ) पुराने भर्ती नियमों के लागू रहने के दौरान दिनांक 30.04.2015 तक की रिक्तियों को पुराने भर्ती नियमों में निर्धारित पात्रता के आधार पर भरना, (vI न्नति कोटा में डायवर्जन करना I न्नति कोटा में डायवर्जन करना ) निदेशक पद पर पदोन्‍नति के लिए पात्र संयुक्‍त निदेशक उपलब्‍ध होने तक निदेशक के रिक्‍त पदों को, उप निदेशकों को संयुक्‍त निदेशक के रूप में पदोन्‍नति देकर, संयुक्‍त निदेशकों से भरना तथा (viI न्नति कोटा में डायवर्जन करना I न्नति कोटा में डायवर्जन करना ) राजभाषा विभाग के दिनांक 12.09.2011 के कार्यालय ज्ञापन के अनुसरण में संवर्ग पुनर्गठन के फलस्‍वरूप उत्‍पन्‍न सभी स्‍तरों की रिक्तियों को केवल पदोन्‍नति से भरना ।

लगभग 25 मिनट तक चली चर्चा के दौरान तदर्थ अधिकारियों, विशेषकर सहायक निदेशकों, के नियमितिकरण के बारे में सचिव महोदय ने स्‍वयं एसोसिएशन को बताया कि यह कार्य अब दो सप्‍ताह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। दिनांक 30.04.2015 तक की रिक्तियों को पुराने भर्ती नियमों में निर्धारित पात्रता के आधार पर भरने के बारे में राजभाषा विभाग के अधिकारियों द्वारा सचिव महोदय और एसोसिएशन को अवगत कराया गया कि इस बारे में राय लेने के लिए पहले ही एक नोट DoPT को भेजा जा चुका है जिसके बारे में उन्‍हें एक अनुस्‍मारक भी भेजा गया है और DoPT की राय प्राप्‍त होने पर इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के अंत में दोनों पक्षों को सुनने के पश्‍चात सचिव महोदय ने बैठक में उपस्थित राजभाषा विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि वे निदेशक, संयुक्‍त निदेशक और सहायक निदेशक स्‍तरों की दिनांक 30.04.2015 तक की प्रतिनियुक्ति कोटा और सीधी भर्ती कोटा की रिक्तियों/पदों का पदोन्‍नति कोटा में डायवर्जन करने की एसोसिएशन की मांग पर तत्‍काल कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्‍त, सचिव महोदय ने यह भी निदेश दिया कि भर्ती नियमों में सम्मिलित पात्रता अवधि की बहाली और अनुमोदित सेवा (नियमित सेवा के स्‍थान परI न्नति कोटा में डायवर्जन करना ) का प्रावधान करने के संदर्भ में इस एसोसिएशन द्वारा दिए गए अभ्‍यावेदनों पर कार्रवाई करते हुए नए भर्ती नियमों में उपयुक्‍त संशोधन करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।  
******

Monday 12 October 2015



केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा  समूह '' अधिकारी एसोसिएशन
    CENTRAL SECRETARIAT OFFICIAL LANGUAGE SERVICE GROUP 'A' OFFICERS ASSOCIATION

Court case related information

The next date of hearing is 28.10.2015 in CAT.

Tuesday 6 October 2015



केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा  समूह '' अधिकारी एसोसिएशन
    CENTRAL SECRETARIAT OFFICIAL LANGUAGE SERVICE GROUP 'A' OFFICERS ASSOCIATION

गृह राज्य मंत्री के साथ बैठक

आज दिनांक 06.10.2015 को दोपहर 2.00 बजे केन्द्रीय  सचिवालय   राजभाषा   सेवा   समूह  '    अधिकारी एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य श्री शैलेश कुमार सिंह (संयुक्त निदेशक, इस्पात मंत्रालय) के नेतृत्व में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि-मंडल ने माननीय गृह राज्य मंत्री श्री किरेरिजीजू जी के साथ उनके नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में एक बैठक की और नको CSOLS के कार्मिकों की समस्याओं से अवगत कराया प्रतिनिधि-मंडल में श्री शैलेश कुमार सिंह के साथ सर्वश्री इफ्तेखा अहमद (उपाध्यक्ष), बृजभान, (महासचिव), भास्कर कुमार मिश्र (कोषाध्यक्ष), अरूण विद्यार्थी (संयुक्त सचिव), सुभाष अवस्थी (संयुक्त सचिव), उमा शंकर शर्मा (सदस्य), सुधीर कुमार (सदस्य), अवधेश कुमार मिश्रा (वरिष्ठ अनुवादक, आर्थिक कार्य विभाग) और राकेश मलिक (वरिष्ठ अनुवादक, राजस्व विभाग) शामिल थे

       चर्चा के दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधि-मंडल द्वारा मुख्य ज़ोर नये भर्ती नियमों में तत्काल संशोधन किए जाने पर दिया गया । मंत्री महोदय को, अन्य बातों के साथ-साथ, इस तथ्य से अवगत कराया गया कि नये भर्ती नियमों में कुछ स्तरों पर पदोन्नति हेतु पात्रता के निर्धारण के लिए पुराने भर्ती नियमों के मुकाबले सम्मिलित सेवा का प्रावधान हटा दिया गया है तथा परिस्थिति की मांग के अनुसार एवं अन्य समानांतर सेवाओं की तर्ज पर पात्रता अवधि की गणना के लिए अनुमोदित सेवा को आधार न बनाकर नियमित सेवा को आधार बनाया गया है जिसके कारण अगले 5-6 वर्षों के लिए सभी स्तरों पर पदोन्नतियां पूर्णत: बाधित होंगी । 

      इस संबंध में एसोसिएशन ने मंत्री महोदय को एक ज्ञापन भी दिया। मंत्री महोदय ने एसोसिएशन के प्रतिनिधि-मंडल की बातें सुनने के बाद बैठक के दौरान ही राजभाषा विभाग के सचिव श्री गिरीश शंकर से दूरभाष पर बातचीत की और उनको CSOLS के सदस्यों की समस्याओं का शीघ्र एवं सकारात्मक हल ढूंढने के लिए कहा। उन्होंने सचिव महोदय को 4-5 दिन के बाद बैठक के लिए भी बुलाया । चर्चा समाप्ति के उपरांत प्रतिनिधि-मंडल की ओर से एसोसिएशन के महासचिव श्री बृजभान ने मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया ।

      बैठक के उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री महोदय के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाया जो नीचे द्रष्टव्य है :-


केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन
 CENTRAL SECRETARIAT OFFICIAL LANGUAGE SERVICE GROUP 'A' OFFICERS ASSOCIATION

Two cases filed in the court
This Association has completed the work of filing cases in the court in compliance of the decision taken in its Executive Body Meeting held on 23.09.2015.
(A) The prayer in one case reads as under:
   ''quash and set aside the advertisement No.12/2015 issued by UPSC to the extent advertising the post of Assistant Director at Sl. No.8 with vacancy No.15091208412 and direct the respondents to fill up the resultant vacancies in all the grades of CSOLS arisen as a result of cadre restructuring by regular promotion in accordance with para 2 of OM dated 12.09.2011 including the post of Assistant Director, Official Language and the eligible officers of CSOLS may be awarded all consequential benefits:''             
          INTERIM ORDER PRAYED FOR:
''Pending final disposal of the OA, the office of respondent no.2 (i.e. UPSC) be directed not to proceed further in terms of the advertisement No.12/2015 for the post of Assistant Director as notified at Sl. No.8 with vacancy No.15091208412.''
(B) In the second case, the text of prayer is as follows:
''(i) quash and set aside the impugned communication dated 01.09.2015 ;
(ii). direct the respondents to pass an order extending the benefit of OM dated 10.03.2010 also to the Joint Directors in CSOLS w.e.f. the due date when the same was granted to the cadres of CSS/CSSS with all consequential benefits :''          
Note-1: Communication dated 01.09.2015 as referred in (B) (i) above is the letter vide which it has been informed that the request of this Association for grant of increment of 6% to the Dy. Directors of CSOLS on their promotion as Joint Director at par with DSs/Sr.PPs of CSS/CSSS on the lines of DoPT OM dated 10.03.2010 has been rejected by the Department of Expenditure.
Note-2: The probable date of hearing for admission of both the above mentioned cases is 09.10.2015. Updates may be seen at this blog after 5.00 PM on the same day.

Saturday 19 September 2015


केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा  सेवा  समूह '' अधिकारी एसोसिएशन
    CENTRAL SECRETARIAT OFFICIAL LANGUAGE SERVICE GROUP 'A' OFFICERS ASSOCIATION

सचिव, राजभाषा विभाग से शिष्टाचार भेंट

   कल दिनांक  18.09.2015 को केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह '' अधिकारी एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि-मंडल ने राजभाषा विभाग पहुंचकर नव-नियुक्त सचिव माननीय श्री गिरीश शंकर जी से शिष्टाचार भेंट की और उनके समक्ष केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा की समस्याओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री शैलेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक, इस्पात मंत्रालय; आनंद कुमार, उप-निदेशक, राजस्व विभाग; बृजभान, उप-निदेशक, पर्यावरण मंत्रालय तथा जीवन लाल, सहायक निदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग शामिल  थे बातचीत के दौरान सचिव महोदय का रुख काफी सकारात्मक रहा सचिव महोदय ने एसोसिएशन के प्रतिनिधि-मंडल से सभी समस्याओं को एक-दो दिन में लिखकर देने के लिए कहा