Friday 21 July 2017

सचिव, राजभाषा विभाग के साथ बैठक


केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा सेवा  समूह '' अधिकारी एसोसिएशन
दिनांक 20.07.2017 को  माननीय सचिव, राजभाषा विभाग के साथ बैठक
वित्तीय सेवाएँ विभाग में संयुक्त निदेशक तथा केन्द्रीय  सचिवालय  राजभाषा सेवा  समूह '' अधिकारी एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य श्री शैलेश कुमार सिंह के नेत्रत्व में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिनांक 20.07.2017 को पूर्वाह्न 11.00 बजे माननीय सचिव, राजभाषा विभाग के साथ एक बैठक की । बैठक में, अन्य बातों के साथ-साथ, भर्ती नियमों की फाईल को फिर से DoPT के विचारार्थ भेजने और सभी स्तरों के पदों को एक बारगी उपाए के रूप में तदर्थ पदोन्नति से भरने, सहायक निदेशक के पदों पर की जाने वाली तदर्थ सहायक निदेशकों/ वरिष्ठ अनुवादकों की नियमित पदोन्नति की कारवाई में तेजी लाने और वरिष्ठ अनुवादकों के पदों को भी शीघ्र भरने की पुरजोर मांग की गई । प्रतिनिधि-मंडल में श्री शैलेश कुमार सिंह  के साथ सर्वश्री इफ्तेखार अहमद, बृजभान, अरूण विद्यार्थी और उमा शंकर शर्मा शामिल थे ।  

बैठक लगभग एक घंटे चली । सचिव मदोदय ने आश्वस्त किया कि वे भर्ती नियमों की फाईल को फिर से DoPT के विचारार्थ भेजने पर विचार करने से पहले सभी स्तरों के पदों को एक बारगी उपाए के रूप में तदर्थ पदोन्नति से भरने की कारवाई किए जाने में व्यक्तिगत रुचि लेकर इस कार्य को सकारात्मक निष्कर्ष पर पहुंचाएंगे । उन्होनें बैठक के दौरान ही फोन पर उप-सचिव(सेवा) को निदेश दिया कि सभी स्तरों के पदों को एक बारगी उपाए के रूप में तदर्थ पदोन्नति से भरने के उद्देश्य से यथाशीघ्र एक प्रस्ताव बनाकर उन्हें प्रस्तुत किया जाए, सहायक निदेशक के पदों पर की जाने वाली तदर्थ सहायक निदेशकों/ वरिष्ठ अनुवादकों की नियमित पदोन्नति की कारवाई में तेजी लाने हेतु सभी संबंधितों से 01-02 घंटे के अंदर अपेक्षित दस्तावेज़ की मांग संबंधी पत्र जारी कर दिया जाए और वरिष्ठ अनुवादकों के पदों को भी शीघ्र भरने के लिए कोई कसर बाकी न छोड़ी जाए।

बैठक से एक दिन पहले एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक अनौपचारिक बैठक करके परस्पर बातचीत में हुई सहमति के आधार पर सचिव महोदय से बातचीत के लिए modus-opendi पर फैसला ले लिया था।   

राजभाषा विभाग को पत्र


दुबे जी को पत्र


बैठक का कार्यवृत्त